नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| विराट कोहली कैरेबियाई धरती पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने शुक्रवार को राहुल द्रविड़ का 10 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने अपनी पारी को 143 रनों से आगे बढ़ाया और व्यक्तिगत योग में चार रन जोड़ते ही वह भारत के लिए वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए। विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, अनुष्का शर्मा की हुआ सगाई।
द्रविड़ ने 2006 में ग्रास आइलेट में 146 रनों की पारी खेली थी। द्रविड़ का यह पहली पारी का स्कोर है।
इसके अलावा कोहली 1997 के बाद विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। 1997 में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में 169 रनों की पारी खेली थी। उस समय वह टीम के कप्तान थे। 4 साल का बच्चा बना क्रिकेटर, अगला विराट कोहली बननें की चाहत।