Advertisement

विराट कोहली ने आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार (18 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने जीत का चौका पूरा कर लिया। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli 6000...

Advertisement
Cricket Image for विराट कोहली ने अर्धशतक ठोककर रचा इतिहास, IPL में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी ब
Cricket Image for विराट कोहली ने अर्धशतक ठोककर रचा इतिहास, IPL में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी ब (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 23, 2021 • 04:19 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार (18 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने जीत का चौका पूरा कर लिया। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli 6000 Runs) ने जीत में अहम रोल निभाया और 47 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 23, 2021 • 04:19 AM

इस पारी के दौरान 51वां रन बनाते ही कोहली ने इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस टूर्नामेंट में रनों के मामले में उनके बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 5449 रन बनाए हैं। 

Trending

इसके अलावा यह आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका 18वां 50 प्लस स्कोर है।

कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 101) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही वह एक आईपीएल में पांच बार 150 या उससे रनों की साझेदारी में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

कोहली ने राजस्थान के खिलाफ अपने 500 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 टीमों के खिलाफ 500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा शिखर धवन ने ही यह कारनामा किया है।

Advertisement

Advertisement