विराट कोहली ने रचा इतिहास,सबसे तेज 11000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले कप्तान बने
11 जनवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हरा दिया। इशके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से
11 जनवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हरा दिया। इशके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था।
कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में 17 गेंदों में 1 चौके औऱ 2 छक्कों की मदद से 26 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान पहला रन बनाते ही उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
रनमशीन कोहली ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लिए। ये कारनामा करने वाले वो भारत के दूसरे और दुनिया के छठे कप्तान बन गए।
कोहली ने बतौर कप्तान सबसे तेज 11000 इंटरनेशनल बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 196 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। पोटिंग ने बतौर कप्तान ये कारनामा करने के लिए 252 पारियां खेली थी।
Fastest to score 11,000 runs in international cricket among captains:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 10, 2020
196 : VIRAT KOHLI*
252 : Ricky Ponting
265 : Graeme Smith
324 : MS Dhoni
316 : Allan Border
333 : Stephen Fleming #INDvSL