विराट कोहली ने तोड़ा यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का महारिकॉर्ड, बिना आउट हुए ठोके 144 रन (Image Source: AFP)
विराट कोहली (Virat Kohli vs Netherlands) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर कुछ खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी के मैदान पर सुपर 12 राउंड मुकाबले में कोहली ने 44 गेंदों में तीन चौकों और दो छ्क्कों की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेली।
तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
इस अर्धशतकीय पारी के साथ कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 21 पारियों में 89.90 की औसत से 989 रन हो गए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं।