पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को हराया, कप्तान के तौर पर विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
16 नवंबर। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम
16 नवंबर। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
बांग्लादेश की टीम शनिवार को यहां मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 213 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी।
Trending
दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए। उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए। रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया।
दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवम्बर तक कोलकाता में खेला जाएगा। यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।
Most innings win for Indian captains:
— Umang Pabari (@UPStatsman) November 16, 2019
10 - Virat Kohli*
9 - MS Dhoni
8 - Mohammad Azharuddin #INDvBAN