Advertisement

IPL 2021: किंग कोहली का बड़ा कारनामा, T20 में शिखर धवन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

आईपीएल के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली ने मैच में

Advertisement
Virat Kohli becomes the second Indian batsman to complete 900 fours in T20 format after Shikhar Dhaw
Virat Kohli becomes the second Indian batsman to complete 900 fours in T20 format after Shikhar Dhaw (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 11, 2021 • 08:22 PM

आईपीएल के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 11, 2021 • 08:22 PM

कोहली ने मैच में चौथा चौका लगाते ही अपने टी-20 करियर के 900 चौके पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले कोहली के 896 चौके दर्ज थे। इसी के साथ वो भारत की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन के बाद टी-20 क्रिकेट में 900 चौके पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।

Trending

कोहली ने साल 2007 से लेकर अभी तक कुल 319 मैच खेले हैं जिसकी 304 पारियों में उनके नाम अब 900 चौके हो चुके हैं। बता दें कि यह खबर लिखे जाने तक कोहली अभी भी क्रीज पर मौजूद थे।

कोहली से आगे शिखर धवन हैं जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में कुल 986 चौके दर्ज हैं।

टी-20 क्रिकेट में ऐसे अगर सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सबसे आगे हैं जिनके नाम 448 मैचों की 440 पारियों में 1105 रन दर्ज है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गेल के बाद धवन का ही नंबर है। अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो कोहली के बाद रोहित शर्मा शामिल हैं जिन्होंने कुल 830 चौके लगाए हैं।

Advertisement

Advertisement