Virat Kohli becomes the second Indian batsman to complete 900 fours in T20 format after Shikhar Dhaw (Image Source: Google)
आईपीएल के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
कोहली ने मैच में चौथा चौका लगाते ही अपने टी-20 करियर के 900 चौके पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले कोहली के 896 चौके दर्ज थे। इसी के साथ वो भारत की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन के बाद टी-20 क्रिकेट में 900 चौके पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।
कोहली ने साल 2007 से लेकर अभी तक कुल 319 मैच खेले हैं जिसकी 304 पारियों में उनके नाम अब 900 चौके हो चुके हैं। बता दें कि यह खबर लिखे जाने तक कोहली अभी भी क्रीज पर मौजूद थे।