विराट कोहली ने तूफानी पचास में 9 गेंदों में ठोके 38 रन, एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर-महेला जयवर्धने का (Image Source: BCCI)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (2 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 44 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने 38 रन 9 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से ही बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
टी-20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन
महेला जयवर्धने को पछाड़कर विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अब 23 पारियों में 88.75 की औसत से 1065 रन हो गए हैं। वहीं जयवर्धने के नाम 31 पारियों में 1016 रन दर्ज हैं।