Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने तूफानी पचास में 9 गेंदों में ठोके 38 रन, एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर-महेला जयवर्धने का महारिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (2 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 44 गेंदों में आठ चौकों और...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 02, 2022 • 16:12 PM
विराट कोहली ने तूफानी पचास में 9 गेंदों में ठोके 38 रन, एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर-महेला जयवर्धने का
विराट कोहली ने तूफानी पचास में 9 गेंदों में ठोके 38 रन, एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर-महेला जयवर्धने का (Image Source: BCCI)
Advertisement

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (2 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 44 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने 38 रन 9 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से ही बनाए।  इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

टी-20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन

Trending


महेला जयवर्धने को पछाड़कर विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अब 23 पारियों में 88.75    की औसत से 1065 रन हो गए हैं। वहीं जयवर्धने के नाम 31 पारियों में 1016 रन दर्ज हैं।  

सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप को मिलाकर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में 13 और वनडे वर्ल्ड कप में 8, यानी दोनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप को मिलाकर उनके 21 पचास प्लस स्कोर हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है, जिन्होंने अपने करियर में वर्ल्ड कप में 21 पचास प्लस स्कोर बनाए थे।  

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशऩल रन बनाने के मामले में कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 68 पारियों में 55.94 की औसत से 3301 रन हो गए हैं। वहीं तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 84 पारियों में 42.85 की औसत से 3300 रन बनाए थे। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप में कोहली के चार पारियों में 220 रन हो गए हैं, जिसमें वह तीन बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाने के बाद नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।
 


Cricket Scorecard

Advertisement