Virat Kohli best in the world says Jhulan Goswami ()
नई दिल्ली, 17 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि देश की पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ी हैं। वहीं महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय पुरुष टीम का पलड़ा भारी बताया है।
झूलन ने शनिवार को 'टुडे माइंड्स रोक्स दिल्ली' कार्यक्रम में कहा, "वह (कोहली) शानदार क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह वर्ल्ड के बेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह जिस तरह से खेल रहे हैं और टीम का नेतृत्व कर रहे हैं वो शानदार है।"
34 वर्ष की झूलन महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके नाम वनडे में 195 विकेट दर्ज हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत