आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं जबकि विराट कोहली ने भी कुछ ऐसा किया जिसने फैंस के होश उड़ा कर रख दिए।
दरअसल, इस मैच में विराट कोहली को बॉलिंग करते हुए देखा गया जो कि इशारा कर रहा है कि आने वाले बड़े मुकाबलों में वो अपनी बाजू को घुमा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने दो ओवर तक गेंदबाज़ी की और सिर्फ 12 रन दिए। बेशक विराट कोई विकेट नहीं ले पाए लेकिन जिस लय में उन्होंने गेंदबाज़ी की उसने टीम इंडिया के फैंस को सुकून देने का काम किया है।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर में विराट को गेंद थमाई और कोहली को बॉलिंग करता देख एक बार के लिए तो स्टीव स्मिथ के भी होश उड़े हुए दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस विराट की बॉलिंग को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Virat Kohli bowling, 2nd practice match, Ind v Aus, 20/10/2021. pic.twitter.com/ftmaMJft0l
— Jassi Jaisa Koi Nahi (@mahiratxmahirit) October 20, 2021