विराट कोहली ने मचाया धमाल, एक साथ तोड़ा एबी डी विलियर्स औऱ ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
10 फरवरी, (CRICKETNMORE)। रनमशीन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली साउथ अफ्रीका की धरती पर एक द्विपक्षीय सारीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले
10 फरवरी, (CRICKETNMORE)। रनमशीन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली साउथ अफ्रीका की धरती पर एक द्विपक्षीय सारीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज औऱ पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा।
कोहली इस सीरीज के पहले तीन वनडे मैचों में दो शानदार शतकों की बदौलत 318 रन बनाए थे। चौथे वनडे में उन्होंने खबर लिखे जाने तक उन्होंने 60 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वह बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका में एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
इससे पहले यह रिकॉर्ड डी विलियर्स के नाम था। बतौर कप्तान डी विलियर्स ने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 367 रन बनाए थे।
ब्रायन लारा का रिकॉर्ड भी तोड़ा
इसके अलावा कोहली बतौर कप्तान साउथ अफ्रीकी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने साल 2003-04 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर 627 रन बनाए थे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली ने 286 रन बनाए थे।
Most runs by captains in a bi-lateral ODI series in South Africa:
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 10, 2018
369* VIRAT KOHLI (This series) (And counting)
367 - AB de Villiers v Pakistan in 2013#SAvIND
Most runs by a captain on a tour to South Africa (all 3 Int formats):
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) February 10, 2018
628* KOHLI
627 Lara, 2003-04
609 Hammond, 1938-39
587 Ponting, 2005-06#SAvInd