10 फरवरी, (CRICKETNMORE)। रनमशीन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली साउथ अफ्रीका की धरती पर एक द्विपक्षीय सारीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज औऱ पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा।
कोहली इस सीरीज के पहले तीन वनडे मैचों में दो शानदार शतकों की बदौलत 318 रन बनाए थे। चौथे वनडे में उन्होंने खबर लिखे जाने तक उन्होंने 60 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वह बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका में एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले यह रिकॉर्ड डी विलियर्स के नाम था। बतौर कप्तान डी विलियर्स ने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 367 रन बनाए थे।