कोहली ने विराट छक्का मारकर मचाया तहलका, तोड़ डाली टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के पास की दीवार,देखें V (Image Source: Twitter)
Virat Kohli breaks Chepauk wall near India dressing room with destructive six: विराट कोहली (Virat Kohli Six) ने रविवार (15 सितंबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन में नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की। बता तें कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में औऱ दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
जियो सिनेमा द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा किए गए वीडियो में, जिसमें चेन्नई में लगे कैंप में भारत के दूसरे दिन का विवरण दिया गया है। इसमें मुख्य आर्कषण रहा कोहली का विराट छक्का, जिसने भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास चेपॉक में एक दीवार को तोड़ दिया।
इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें गंभीर कुछ कह रहे हैं और कोहली आराम से सुनते हुए दिख रहे हैं।
Virat Kohli has broken a wall with a six during the practice session at Cheapuk. [JioCinema]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2024
- GOAT is coming to rule. pic.twitter.com/uleKRK9oFn