विराट कोहली ने महाजीत से तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड,लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बने
24 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-0
24 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
विराट कोहली की कप्तानी में यह भारत की लगातार 7वीं जीत है। पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 7 मैच जीते हैं। इससे पहले साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने लगातार छठी जीत है।
Trending
Virat Kohli also becomes the first Indian captain to win 7 consecutive Test matches.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) November 24, 2019
इसके अलावा यह भारत की पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत है। भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पारी औऱ 130 रनों से जीत हासिल की थी, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट औऱ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने पारी के अंतर से जीत हासिल की थी।
142 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम पारी के अंतर से लगातार 4 टेस्ट मैच जीते हैं।