इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए नया कीर्तिमान अपने नाम किया। इस पारी के साथ कोहली वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा बार ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, कोहली की इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद भारत को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारियों की बदौलत 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मिचेल ने 137 रन, जबकि फिलिप्स ने 106 रन की शानदार पारी खेली।
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती झटकों से टीम दबाव में आ गई। ऐसे मुश्किल हालात में विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी (53) के साथ पांचवे विकेट के लिए 88 रन की अहम साझेदारी कर भारत की उम्मीदें जिंदा रखीं।