विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा बहुत पीछे
10 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदाराबाद में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ा इतिहास रच दिया है। कोहली ने एक घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने
10 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदाराबाद में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ा इतिहास रच दिया है। कोहली ने एक घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
एक घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली ने विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। कोहली ने शाकिब अल हसन की गेंद पर जड़कर अपने निजी स्कोर को 144 रन पर पहुंचाया और इसके साथ ही इस घरेलू सीजन में उनके 1108 रन हो गए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।
Trending
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की छुट्टी, 19 साल का ये खिलाड़ी बना दिल्ली का नया कप्तान
सहवाग ने 2004-05 में घरेलू सीजन 17 पारियों में 69.06 की एवरेज से 1105 रन बनाए थे। जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। वहीं कोहली को ये कारनामा करने में सिर्फ 15 पारियां खेली हैं।
कोहली ने इस पारी के दौरान अपने करियर का चौथा दोहरा शतक जड़ा। 204 रन पर ताइजुल इस्लाम का शिकार बने। अपनी इस पारी को मिलाकर अब इस घरेलू सीजन की 15 पारियों में विराट कोहली के 1168 रन हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा 52 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड