भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहली इनिंग में 35 बॉल पर 4 चौके और एक छक्का लगाकर 47 रनों की पारी खेली। विराट ने ये रन बनाकर महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक और महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, विराट कोहली अब सबसे तेज 27000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़कर नंबर-1 का टाइटल अपने नाम किया है। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल लेवल पर 27000 रन बनाने के लिए 623 पारियां खेली थी, लेकिन विराट ने इस आंकड़ें तक पहुंचने के लिए सिर्फ 594 इनिंग खेली।
गौरतलब है कि दुनिया के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही 27000 इंटरनेशनल रन बनाने में कामियाब हुए। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के अलावा श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में शामिल हैं। कुमार संगाकारा ने 648 इंटरनेशनल इनिंग खेलकर ये कारनामा किया था, वहीं रिकी पोंटिंग ने 650 इनिंग खेलकर अपने 27000 रन पूरे किये थे।
Virat Kohli broke Tendulkar's record to become the quickest batter to reach 27,000 runs in only his 594th innings! pic.twitter.com/01y2crLRBo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 30, 2024