VIDEO पहले टेस्ट से पहले कप्तान कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ शॉपिंग करते दिखे
31 जुलाई। 1 अगस्त को बर्मिंघम में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। यह टेस्ट सीरीज कोहली की कप्तानी के लेिए काफी खास होने वाला है। एक तरह से यह टेस्ट सीरीज कोहली
31 जुलाई। 1 अगस्त को बर्मिंघम में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। यह टेस्ट सीरीज कोहली की कप्तानी के लेिए काफी खास होने वाला है।
एक तरह से यह टेस्ट सीरीज कोहली की कप्तानी को परखने का सही समय होगा। ऐसे में कोहली पूरी तरह से खुद को इस महामुकाबले के लिए तैयार कर रहे हैं।
Trending
इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज से पहले किंग कोहली अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ समय बिताते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली को बर्मिंघम शहर में अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मार्केटिंग करते हुए देखा गया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सोशल साइट्स पर दोनों का एक खास वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें शॉपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज में पत्नी और गर्फ्रेंड से दूर रहने का निर्देश भारतीय खिलाड़ियों को दिया है।
देखिए वीडियो►
when i tell y’all I DID not know how to act lmaoo and my sis wouldn’t even let me talk to them cos she thought i’d embarrass myself so i didn’t even get a proper pic pic.twitter.com/M9RexSDR46
— SAR (@suItrys) July 30, 2018