भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में अपने बल्ले से धमाल मचाकर क्रिस गेल (Chris Gayle) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जैसे महान खिलाड़ियों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं। आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको इन्हीं रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं जो कि आगामी समय में किंग कोहली के हो सकते हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया का पहला मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार, 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा।
टूट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बल्लेबाज़ हैं। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश के लिए 17 मैचों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए हैं।