नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मित्रता पर की गई टिप्पणी पर ट्वीट कर स्पष्टीकरण पेश किया है। धर्मशाला में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में विराट ने कहा था कि इस श्रृंखला के बाद उनकी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों के साथ दोस्ती में अब नहीं सुलझने वाली गांठ पड़ गई है।
कोहली ने इस बयान पर ट्वीट कर सफाई पेश की है। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा, "धर्मशाला में मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में दिए गए मेरे आधे जवाब गलत संदर्भ में लिए गए। मैंने यह बात पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं कही थी, लेकिन.."
कोहली ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, "यह टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए थे। मेरी मित्रता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ आगे भी बरकरार रहेगी। उनके साथ मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम में खेलूंगा और इसमें बदलाव नहीं होगा।"