भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। कोहली ने पहली पारी में 11 रन बनाए और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
पूरा किया खास शतक
कोहली की यह इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वीं पारी थी। वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा पारियां खेली हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया है। तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 पारियां, श्रीलंका के खिलाफ 116 पारियों और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 103 पारियां खेली हैं।
Most Innings batted by Indians against an Opponent
— (@Shebas_10dulkar) July 3, 2022
144 - Sachin vs AUS
116 - Sachin vs SL
103 - Sachin vs SA
100 - Kohli vs ENG*#ENGvsIND