Virat Kohli create history against Australia in third t20 international (Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (8 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को 12 रनों से हरा दिया। हालांकि भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत भले ही यह मुकाबला हार गया लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कोहली ने 61 गेंदों मे 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेली, आइए जानते हैं इस दौरान बने रिकॉर्ड्स के बारे में
300 छक्के किए पूरे
विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।