22 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। जनवरी 2017 में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद कोहली ने अब तक इस साल में 12 से अर्धशतक लगा चुके हैं। जो एक कैलेंडर ईयर में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। अजहर ने 1999 में और धोनी ने 2009 में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए एक कैलेंडर ईयर में 11 अर्धशतक लगाए थे।