Virat Kohli Creates History Breaks Ab De Villiers IPL record (Image Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (28 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी पचासा जड़कर इतिहास रच दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।
इस पारी के दौरान कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मैच के बाद उनके आईपीएल में 254 छक्के हो गए हैं, वहीं डी विलियर्स के नाम 251 छक्के दर्ज हैं।