Advertisement

IPL 2024: विराट कोहली ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (28 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी पचासा...

Advertisement
Virat Kohli Creates History Breaks Ab De Villiers IPL record
Virat Kohli Creates History Breaks Ab De Villiers IPL record (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2024 • 01:51 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2024 • 01:51 PM

इस पारी के दौरान कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मैच के बाद उनके आईपीएल में 254 छक्के हो गए हैं, वहीं डी विलियर्स के नाम 251 छक्के दर्ज हैं। 

Trending

इसके अलावा कोहली पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा की रनचेज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

बता दें कि कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 10 मैच में 71.43 की औसत से 500 रन बनाए हैं। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। सातवीं बार यह कारनामा कर उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी की है। 

Also Read: Live Score

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 16 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।  कोहली के अलावा विल जैक्स ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 10 छ्क्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।

Advertisement


Advertisement