विराट कोहली ने 73वां शतक ठोककर तोड़े एक-दो नहीं 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिला (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार (10 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे शतक ठोककर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी दी। कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ते हुए 87 गेंदों में 113 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। आइए जानतें हैं कोहली ने इस शतक के कितने रिकॉर्ड तोड़े।
अपने देश में सबसे ज्यादा शतक
कोहली का भारत की धरती पर 20वां वनडे शतक है। इसके साथ ही वह अपने देश में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। तेंदुलकर ने भारत में 20 वनडे शतक जड़े थे।