Advertisement

विराट कोहली ने 73वां शतक ठोककर तोड़े एक-दो नहीं 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार (10 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे शतक ठोककर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी दी। कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ते हुए 87 गेंदों में 113 रन की पारी

Advertisement
विराट कोहली ने 73वां शतक ठोककर तोड़े एक-दो नहीं 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड,  ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिला
विराट कोहली ने 73वां शतक ठोककर तोड़े एक-दो नहीं 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिला (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2023 • 05:57 PM

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार (10 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे शतक ठोककर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी दी। कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ते हुए 87 गेंदों में 113 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। आइए जानतें हैं कोहली ने इस शतक के कितने रिकॉर्ड तोड़े। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2023 • 05:57 PM

अपने देश में सबसे ज्यादा शतक

Trending

कोहली का भारत की धरती पर 20वां वनडे शतक है। इसके साथ ही वह अपने देश में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। तेंदुलकर ने भारत में 20 वनडे शतक जड़े थे। 

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

कोहली वनडे में दो विपक्षी टीम के खिलाफ 9-9 वनडे शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ नौंवा शतक जड़ा है, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नौ वनडे शतक जड़ चुके हैं। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ वनडे शतक जड़े हैं। 

सबसे तेज 45 वनडे शतक 

वनडे में सबसे तेज 45 वनडे शतक जड़ने के मामले कोहली ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली सिर्फ 257 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। वहीं तेंदुलकर ने 424वीं पारी में अपना 45 वनडे शतक पूरा किया था। 

सबसे तेज 73 इंटरनेशऩल शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कोहली का 73वां शतक है, उन्होंने सबसे तेज 541 पारियों में यह कारनामा किया है। इसके लिए सचिन ने 549 पारियां खेली थी।  

सबसे तेज 12500 रन

कोहली वनडे में सबसे तेज 12500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह सिर्फ 257 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। तेंदुलकर ने 310 पारियों में 12500 वनडे रन पूरे किए थे। 

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

गौरतलब है कि कोहली के इस शतक की बदौलत भारतीय टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 83 रन औऱ शुभमन गिल ने 70 रन की शानदार पारी खेली। 

Advertisement

Advertisement