India vs Australia Sydney ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 81 गेंदों में नाबाद 74 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके जड़े। बता दें कि पहले दो वनडे में कोहली 0 पर आउट हुए थे और इस मुकाबले में खेली गई शानदार पारी से उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिए हैं।
लिमिटेड ओवर में सबसे ज्यादा रन
कोहली लिमिटेड ओवर क्रिकेट (वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 18443 रन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने वनडे में 14255 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 4188 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लिमिटेड ओवर में 18436 रन बनाए हैं, 18426 रन वनडे में और 10 रन टी-20 इंटरनेशनल में।
Most Runs in Limited Overs (ODI+T20I)
&mdash (@Shebas_10dulkar) October 25, 2025
18443 - Virat Kohli*
18436 - Sachin Tendulkar
15616 - K Sangakkara
15601 - Rohit Sharma*
14143 - M Jayawardene
14105 - Ricky Ponting#AUSvIND