Advertisement

विराट कोहली ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल करियर में पहली बार हुआ ऐसा

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। कोहली ने 29 गेंदों का सामना कर सिर्फ 5 रन बनाए और...

Advertisement
विराट कोहली ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल करियर में पहली बार हुआ ऐसा
विराट कोहली ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल करियर में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 30, 2024 • 08:12 AM

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। कोहली ने 29 गेंदों का सामना कर सिर्फ 5 रन बनाए और मिचेल स्टार्क की स्टंप की बाहर की गेंद पर स्लिप में उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे। इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उन्होंने अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 30, 2024 • 08:12 AM

साल 2014 में नौंवी बार है जब टेस्ट में कोहली सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं। इससे पहले साल 2014 में वह आठ बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए थे। 

Trending

साल 2024 में कोहली का बल्लेबाजी औसत 21.83 का रहा, जो उनके करियर में एक साल में सबसे कम है। इसके अलावा एक साल में बल्लेबाजी में टॉप 7 पोजिशन में कम से कम 30 पारियां खेलने के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह दूसरा सबसे कम औसत है।

 मौजूदा सीरीज में कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा है है। चार टेस्ट मैच की सात पारियों में 27.83 की औसत से उन्होंने 167 रन बनाए गए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी के अलावा कोहली इस सीरीज में बेरंग दिखे हैं। 

वहीं 2024 में कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो वहां भी आंकड़े अच्छे नहीं है। कोहली ने इस साल 19 पारियों में 24.52 की औसत से सिर्फ 417 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट हुई और 105 रन की बढ़त के चलते भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत का स्कोर 369 रन रहा था। 

Advertisement

Advertisement