भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। कोहली ने 29 गेंदों का सामना कर सिर्फ 5 रन बनाए और मिचेल स्टार्क की स्टंप की बाहर की गेंद पर स्लिप में उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे। इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उन्होंने अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
साल 2014 में नौंवी बार है जब टेस्ट में कोहली सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं। इससे पहले साल 2014 में वह आठ बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए थे।
साल 2024 में कोहली का बल्लेबाजी औसत 21.83 का रहा, जो उनके करियर में एक साल में सबसे कम है। इसके अलावा एक साल में बल्लेबाजी में टॉप 7 पोजिशन में कम से कम 30 पारियां खेलने के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह दूसरा सबसे कम औसत है।
Lowest Average for India in a Year
— (@Shebas_10dulkar) December 30, 2024
(Min 30 Inngs || Top 7 batters)
21.20 - Nayan Mongia (1996)
21.83 - (2024)*
24.25 - Robin Singh (1999)
25.68 - KL Rahul (2022)
25.90 - Virender Sehwag (2012)
26.22 - Rohit Sharma (2022)#INDvAUS