Cricket Image for VIDEO : बेटी वामिका ने बोला मम्मी अनुष्का को मां, वायरल हो रहा है वीडियो (Image Source: Google)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है, लेकिन अक्सर ऐसा कम ही देखा गया है कि इन दोनों ने अपनी बेटी वामिका को सोशल मीडिया पर एक्सपोज़ किया हो। मगर अब अनुष्का और विराट धीरे-धीरे फैंस को वामिका की झलकियां दिखाना शुरू हो चुके हैं।
इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी बेटी वामिका अपनी मम्मी अनुष्का को "मम्मा" कहती हुई दिख रही है।हालांकि, इस वीडियो में ना तो अनुष्का दिख रही हैं और ना ही वामिका लेकिन वामिका की प्यारी सी आवाज़ को सुना जा सकता है।
इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसे पहले से ही इस साल का सर्वश्रेष्ठ वीडियो कह रहे हैं। एक फैन पेज ने ये वीडियो शेयर किया है जिसे अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था।