आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हाथों मिली लगातार 2 हार के बाद विराट कोहली लगातार सवालों के घेरे में है। कई खिलाड़ियों ने उनके टीम सेलेक्शन से लेकर कप्तानी करने के तरीके पर सवाल उठाया है।
भारत पर टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है और इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर विराट कोहली पर निशाना साधने से नहीं चूके। पनेसर ने कहा कि कोहली को हमेशा उनकी बल्लेबाजी के लिए याद किया जाएगा लेकिन जब कप्तानी की बात आएगी तो कही ना कही उन्हें खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है।
पनसेर का यह बयान भारत-अफगानिस्तान के मुकाबले से पहले आया था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान पनेसर ने कहा,"फैंस विराट कोहली को एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में याद करेंगे लेकिन एक कप्तान के तौर पर उनकी आलोचना करेंगे। कारण यह है कि जब टीम सबसे ज्यादा जरूरत में थी और खराब दौर से गुजर रही थी तब वो कुछ खास योगदान नहीं कर पाए।"