विराट कोहली का स्टुअर्ट ब्रॉड की तरह बेल्स बदलना आया काम, भारत को दो विकेट जल्दी मिले, देखें Video
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की तरफ से केएल राहुल ने शतक बनाया।
सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक की मदद से पहली पारी में 245 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा। वहीं साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारत के विराट कोहली स्टंप्स के पास आये और मजाक में बेल्स का स्थान बदल गया। उनका द्वारा की गयी ये चीज कैमरे में कैद हो गयी। विराट से पहले एशेज 2023 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बदली थी।
कोहली का 28वें ओवर के बाद में बेल स्विच करना काम आया क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने दो जल्दी विकेट लिए। सबसे पहले, उन्होंने टोनी डी जॉर्जी को 28(62) रन पर यशस्वी जयसवाल के हाथों कैच कराया और फिर एक ओवर बाद, कीगन पीटरसन को 2(7) रन पर बोल्ड कर दिया। कोहली के बेल स्विच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending
Black magic man is here !! pic.twitter.com/e11U2PNiYQ
— S P Y (@Kohli_Spy) December 27, 2023
Stuart Broad Virat Kohli. pic.twitter.com/KR9LIna7wA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2023
भारत पहली पारी में 67.4 ओवर में 245 के स्कोर पर सिमट गया था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 101(137) रन केएल राहुल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 38(64), श्रेयस अय्यर ने 31(50) और शार्दुल ठाकुर ने 24(33) रन की पारियां खेली। कागिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये। नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी और मार्को यानसेन ने अपने नाम किये।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।