टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ होने के कारण जहां एक तरफ भारतीय टीम चौथे स्थान
दुबई, 15 जून (CRICKETNMORE) | बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ होने के कारण जहां एक तरफ भारतीय टीम चौथे स्थान पर फिसल गई वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में फिसलकर 11वें पायदान पर पहुंच गए।
बांग्लादेश के खिलाफ 14 रन बनाने वाले कप्तान कोहली के कुल 755 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ श्रीलंका के कुमार संगाकारा को पछाड़कर टेस्ट रैंकिग में टॉप पर पहुंच गए हैं।
Trending
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर हैं और साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स तीसरे जबकि हाशिम अमला चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। श्रीलंका के एंजेलो मौथ्यूज इस सूची में पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान के यूनिस खान, इंग्लैंड के जोए रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन क्रमश: छठे, सातवें और आठवें पायदान पर हैं। पाकिस्तान के मिस्बाह उल हल नौवें जबकि आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दसवें स्थान पर हैं।
बांग्लादेश के साथ मैच में शतकीय पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर पहुंच गए हैं। विजय तीन स्थान ऊपर 20वें जबकि धवन 15 स्थान ऊपर 45वें पायदान पर पहुंच गए हैं। फातुल्लाह टेस्ट में ही शतक से चूकने वाले अंजिक्य रहाणे चार स्थान ऊपर 22वें पायदान पर पहुंचे हैं।
(एजेंसी की मदद से)