इस मामले में विराट कोहली बनने वाले हैं सचिन तेंदुलकर से बड़े बल्लेबाज
17 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इस साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कीवी टीम के खिलाफ धर्मशाला
17 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इस साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कीवी टीम के खिलाफ धर्मशाला वन डे शानदार अर्धशतक जड़कर वह इस रिकॉर्ड के औऱ करीब पहुंच गए हैं।
देखिए वीडियो: जब कोहली ने देखा अपने हमशक्ल को तो खुद रह गए हैरान
विराट कोहली ने डे-नाइट वन डे मैच में टारगेट का पीछा करते हुए 70 पारियों में 32वीं बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसके साथ वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब पहुंच गए हैं। सचिन ने टारगेट का पीछा करते हुए 107 पारियों में से 34 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वह जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उसे देखकर लगाता है कि सचिन का यह रिकॉर्ड कोहली इसी सीरीज में तोड़ सकते हैं।
Trending
OMG: क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी पहुंची BIG BOSS 10 में, जरूर देखें।
धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वन-डे विराट ने विजयी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 81 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 85 रन बनाए।
OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को