भारतीय क्रिकेटर्स के दीवाने दुनियाभर में हैं और कई फैंस तो इन क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजते हैं। जब भारतीय टीम चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही थी तो विराट कोहली का एक ऐसा ही फैन लगभग 500 किलोमीटर का सफर तय करके उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 71वां शतक देखने के लिए चेन्नई पहुंचा।
ये फैन जब अपने घर से निकला था तो उसने एक ट्वीट किया था। वेंकट नाम के इस फैन ने अपने ट्वीट में विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा, 'मैं 500 किलोमीटर का सफर तय करके आपका 71वां शतक देखने के लिए आ रहा हूं। विराट कोहली कृपया मुझे निराश मत करना।'
हालांकि, इस फैन की सभी उम्मीदें तब टूट गई जब भारतीय कप्तान दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। विराट के शून्य पर आउट होते ही उनके इस ज़बरे फैन को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।