Virat Kohli fastest to complete 800 ODI runs, breaks AB de Villiers record ()
15 जून, बर्मिघम (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ 88 रन पूरे किए बनाए वैसे ही कोहली ने अपने वनडे करियर में 8000 रन पूरे कर लिए । इसके साथ ही वह उन्होंने वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने केवल 175 पारी में 8000 वनडे रन पूरे कर लिए।
गौरतलब है कि ऐसा कर कोहली ने डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। डिविलियर्स ने 182 पारियों में 8000 रन बनाए थे। विराट कोहली के अलावा गांगुली ने 200 पारी में 8000 रन पूरे किए थे।
आपको बता दें विराट कोहली ने अपने 8000 वनडे करियर रन बनानें में 42 पचास और 16 शतक जमाए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप