Virat Kohli fined Rs 12 lakh (Image Credit: Twitter)
किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मिली करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को एक और बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को दुबई में खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के लिए कोहली पर जुर्माना लगा है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उन्होंने इस दौरान तीन तेज गेंदबाज डेल स्टेन, उमेश यादव औऱ नवदीप सैनी का इस्तेमाल किया और पहली पारी 1 घंटे 51 मिनट में खत्म हुई।
न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह आरसीबी का सीजन का पहली गलती है। जिसके परिणामस्वरूप कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।