विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (13 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (13 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए 45 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके औऱ दो छक्के जड़े।
ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर
Also Read
कोहली दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने टी-20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक जड़े हैं, उन्होंने 388 पारियों में इस मुकाम हासिल किया है। कोहली से पहले डेविड वॉर्नर ही इस आंकड़े तक पहुंचे थे, जिनके नाम 399 टी-20 पारी में 108 अर्धशतक दर्ज है।
Players With 100 fifty Scores in T20s (Inngs)
— CricBeat (@Cric_beat) April 13, 2025
108 - David Warner (399)
100 - Virat Kohli (388)*#RRvRCB
वॉर्नर की बराबरी
आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनान के मामले में कोहली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। कोहली का 250 पारियों में यह 66वां पचास प्लस स्कोर है और उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी की है। वॉर्नर ने 184 पारी में 66 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
Most 50+ Scores in IPL (Inngs)
— CricBeat (@Cric_beat) April 13, 2025
66 - David Warner (184)
66 - Virat Kohli (250)*
53 - Shikhar Dhawan (221)
45 - Rohit Sharma (256)
43 - AB de Villiers (170)#RRvRCB
गौरतलब है कि इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया औऱ इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान र 173 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 75 रन की पारी खेली। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 17,3 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। कोहली के अलावा फिलिप सॉल्ट ने 33 गेंदों में 65 रन बनाए, वहीं देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से 28 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली।