विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने (Image Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (13 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए 45 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके औऱ दो छक्के जड़े।
ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर
कोहली दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने टी-20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक जड़े हैं, उन्होंने 388 पारियों में इस मुकाम हासिल किया है। कोहली से पहले डेविड वॉर्नर ही इस आंकड़े तक पहुंचे थे, जिनके नाम 399 टी-20 पारी में 108 अर्धशतक दर्ज है।
Players With 100 fifty Scores in T20s (Inngs)
— CricBeat (@Cric_beat) April 13, 2025
108 - David Warner (399)
100 - Virat Kohli (388)*#RRvRCB