Virat Kohli first player to hit 5 consecutive fifty-plus scores in a World Cup edition twice (Image Source: Google)
India vs Australia World Cup 2023 Final: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (19 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एक औऱ शानदार पारी खेली। कोहली ने 63 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। 29वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर कोहली की पारी का अंत हुआ।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
विराट कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर बन हैं, जिसने एक वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 117 रन बनाए थे। अरविंद डी सिल्वा ने 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए और 2015 वर्ल्ड कप में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा किया था।