टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन ने कोहली को लेकर किया खुलासा, कहा- मुझे एक गेंद खेलने के बताए थे 7 शॉट
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच काफी रोमांचक मैच हुए था। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलवाई थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच काफी रोमांचक मैच हुए था। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलवाई थी और इसे अब अपने करियर की सबसे महान पारी बताया। भारतीय टीम ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था। हालांकि इस मैच मैं विजय रन रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से निकला था। भारत को आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए था। इसके बाद मोहम्मद नवाज ने गेंद वाइड डाली और एक गेंद में एक रन रह गया। इसके बाद अश्विन ने सिंगल लेते हुए टीम को जीत दिलवा दी। वहीं कोहली नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े हुए थे। वहीं अब अश्विन ने उस आखिरी गेंद को खेलने और कोहली से क्या बातचीत हुई उसका खुलासा किया है।
अश्विन ने कहा कि, "‘कोहली ने वह एक गेंद खेलने के लिए मुझे सात विकल्प दे डाले थे। मैं सोचने लग गया था कि अगर मैं वह शॉट खेल पाता तो आठवें नंबर पर थोड़ी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरता। कोहली की आंखों में जुनून साफ दिखाई दे रहा था। नवाज ने गेंद डाली तो मैंने उसे छोड़ने का मन बनाया वह वाइड हो गयी। मुझे तब समझ में आ चुका था कि मैच हम जीतने वाले हैं।"
Trending
स्पिनर ने आगे कहा कि वह हर रोज सोने से पहले उस एक गेंद के बारे में सोचा करते हैं जिसे उन्होंने छोड़ने का फैसला किया था, वहीं अगर वह गेंद पैड पर लग जाती तो क्या होता। हालांकि उन्हें अब ऐसा महूसस होता है कि वह मैच उन्हीं के द्वारा जीता जाना था। आपको बता दे कि इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं भारत ने कोहली की नाबाद 82(53) रन की पारी की बदौलत मैच जीत लिया था।
अश्विन ने उस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, "जब दिनेश कार्तिक आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए तो मुझे उनपर बहुत गुस्सा आने लगा था। कार्तिक के कारण मुझे सबसे मुश्किल काम को करना पड़ा। मैं जब क्रीज पर पहुंचा तो लोगों की आवाजें सुनकर इस बात का अंदाजा लग गया था कि यह कितना बड़ा अवसर है।"