WATCH: रिंकू सिंह की हो गई मौज! VIRAT KOHLI ने गिफ्ट कर दिया खास बैट (Virat Kohli and Rinku Singh)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, बीते शुक्रवार को RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच के बाद विराट ने रिंकू सिंह को खास तोहफा दिया जिसका वीडियो खुद RCB के सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है।
रिंकू को मिला विराट बैट
RCB ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें विराट कोहली रिंकू सिंह को अपना बैट गिफ्ट करते नज़र आए हैं। विराट ने अपना साइन बैट रिंकू सिंह को गिफ्ट किया है जिसे पाकर रिंकू काफी खुश नज़र आए।
Virat Kohli gifted a bat to Rinku Singh after the match yesterday! #IPL2024 #RCBvKKR #RinkuSingh #ViratKohli pic.twitter.com/Fhz9HMMRRa
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 30, 2024