इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में विराट कोहली से एक बार फिर फैंस को बहुत उम्मीदें थी। टीम इंडिया 216 रनों का पीछा कर रही थी और दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया ने ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया। ऐसे में किंग कोहली से बड़ी पारी की दरकार थी और जिस अंदाज़ में उन्होंने शुरुआत की उसे देखकर ऐसा लगा कि आज तो विराट बड़ी पारी खेलकर ही मानेंगे।
विराट ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर फैंस को उनकी कुर्सी से उठने के लिए मज़बूर कर दिया। विराट का सीधा छक्का देखकर तो फैंस मंत्रमुग्ध हो गए। इस ओवर में डेविड विली पर काफी दबाव था क्योंकि किंग कोहली अपने रौद्र रूप में नजर आ रहे थे लेकिन 2 गेंदों पर 10 रन बनाने के बाद वो तीसरी गेंद पर भी हवाई शॉट खेलने गए लेकिन इस बार वो पकड़े गए।
कवर्स में खड़े हुए जेसन रॉय ने विराट का शानदार कैच पकड़ा और उनकी छोटी मगर तेज़ पारी का अंत कर दिया। विराट ने आउट होने से पहले 6 गेंदों में 11 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, फैंस को इस बात से निराशा हुई क्योंकि इस बार भी विराट कोहली ने गर्म करके ठंडा ही छोड़ दिया, कहने का मतलब कि एक बार फिर से उन्होंने बड़ी पारी का दिलासा देकर अपना विकेट फेंक दिया।
Another failure of Virat Kohli in international cricket !!!#ENGvsIND #ViratKohli pic.twitter.com/lErTkyR4fi
— (@Abdullah__Neaz) July 10, 2022