इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और उनकी खराब फॉर्म का सिलसिला चौथे टेस्ट में जारी रहा जहां वो बेन स्टोक्स की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
विराट को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। विराट को स्टोक्स ने जिस तरह से आउट किया उसे देखकर विराट हक्के-बक्के रह गए। स्टोक्स की शॉर्ट ऑफ लैंग्थ गेंद ने काफी उछाल लेते हुए विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बेन फोक्स के दस्तानों में चली गई।
विराट के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भाई अपनी बहन को चिढ़ाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली के आउट होते ही उनकी फैन (लड़की) निराश हो जाती है और अपना चेहरा छिपाकर रोने लग जाती है जबकि उसका भाई एक पंजाबी गाना गाकर उसे चिढ़ाते हुए नजर आ रहा है।