Image for भारत की यह जीत हालिया दौर में सबसे शानदार : कोहली ()
मुंबई, 12 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस श्रृंखला जीत को हालिया दौर में भारत की सबसे शानदार जीत बताया है। भारत ने इस मैच में पारी और 36 रनों से जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला अपने नाम की।
इंग्लैंड को हरा भारत की टीम ने किया हैरतअंगेज कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में हुआ बड़ा उलट- फेर
भारत की यह लगातार पांचवीं श्रृंखला जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2008 के बाद यह पहली श्रृंखला जीत है। भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए अंतिम दिन चार विकेट की जरूरत थी और रविचन्द्रन अश्विन ने चारों विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।