Advertisement

ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद किंग कोहली का बड़ा ऐलान, दूसरे टीमों के सामने रखी चुनौती

मुंबई, 12 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

Advertisement
Image for भारत की यह जीत हालिया दौर में सबसे शानदार : कोहली
Image for भारत की यह जीत हालिया दौर में सबसे शानदार : कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 12, 2016 • 05:28 PM

मुंबई, 12 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस श्रृंखला जीत को हालिया दौर में भारत की सबसे शानदार जीत बताया है। भारत ने इस मैच में पारी और 36 रनों से जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला अपने नाम की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 12, 2016 • 05:28 PM

इंग्लैंड को हरा भारत की टीम ने किया हैरतअंगेज कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में हुआ बड़ा उलट- फेर

Trending

भारत की यह लगातार पांचवीं श्रृंखला जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2008 के बाद यह पहली श्रृंखला जीत है। भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए अंतिम दिन चार विकेट की जरूरत थी और रविचन्द्रन अश्विन ने चारों विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।

मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ले रहे थे पंगा तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी की नानी ले रही थी आखिरी सांसे

इसके साथ ही भारत ने 17 मैचों से चले आ रहे अपने अजेय प्रदर्शन को जारी रखा है। इस मैच में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाने वाले कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने मैच के बाद कहा, "यह हमारी पिछले 14-15 महीनों में सबसे शानदार जीत है। वानखेड़े में 3-0 से श्रृंखला जीतना वो भी मजबूत टीम के खिलाफ जो हमें लगातार हराती आ रही हो, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यह वाकई शानदार एहसास है।"

टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने भी टीम की जमकर प्रशंसा की, लेकिन उन्होंने साथ ही इस टीम की तुलना भारत की पिछली टीमों से करने से साफ तौर पर नकार दिया। कुंबले ने कहा, "आप अलग-अलग समय की अलग-अलग टीमों की तुलना नहीं कर सकते। लेकिन, यह टीम निश्चित तौर पर आज की नंबर एक टीम है। परिणामों को लेकर इस टीम में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम बनने का माद्दा भी है।" 

विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड, कमाल की खूबसूरत है देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

कोच ने कहा, "इस श्रृंखला में और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टीम मैदान पर जिस तरह खेली है, जिस तरह हालात को समझती और मुश्किल परिस्थतियों से खुद को बाहर निकालती है, उस लिहाज से यह टीम अद्वितीय है। हर खिलाड़ी टीम की जीत में योगदान देता है और यही इस टीम की खूबसूरती है। मैं इसकी तुलना नहीं करना चाहता लेकिन यह टीम खास है और मैं इस टीम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।"  ये है विराट कोहली का नया अवतार, जरूर देखें

कोहली ने कहा कि जब इंग्लैंड ने 400 रनों का मुश्किल स्कोर खड़ा किया था तब वह थोड़े चिंतित थे। लेकिन, उन्हें भरोसा था कि मैच का नियंत्रण भारत के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा, "मैं इस मैच में पूरी एकाग्रता के साथ खेल रहा था। हम श्रृंखला में 2-0 से आगे थे और हमारे पास इसे जीतने का मौका था। मैं यह नहीं कहूंगा की मैं घबराया नहीं था, मैं था। खासकर तब जब बोर्ड पर 400 रन टंगे थे। जब हमने कुछ विकेट लगातार गंवा दिए तब मैं थोड़ा सा चिंतित हो गया था। मुझे पता था कि मुझे रन बनाने होंगे।"

 VIDEO: कोहली का बदला लिया अश्विन ने, जेम्स एंडरसन को मैदान पर आते ही लगाई फटकार

पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement