तीसरे टी-20 में क्रुणाल पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से जीत लिया दिल लेकिन कोहली ने इस गेंदबाज के लिए कही ऐसी बात
25 नवंबर। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले
25 नवंबर। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराकर लिया। इस जीत के साथ भारत की लगातार टी-20 सीरीज की जीत बरकरार है। स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
कोहली ने 65वें टी-20 मैच में करियर का 19वां अर्धशतक लगाया है। उन्होंने नाबाद रहकर 41 गेदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा, शिखर धवन (41) ने भी अहम योगदान दिया।
इस जीत के बात किंग कोहली ने ट्विट कर फैन्स को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा।
Trending
Great to see this guy and everyone else stepping up together.