टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक बार फिर से विराट कोहली एक्शन में नजर आने वाले हैं। भारत और श्रीलंका की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होने वाली हैं और इस सीरीज में भी विराट कोहली ही लाइमलाइट में होंगे क्योंकि उनके निशाने पर कई सारे रिकॉर्ड्स होंगे। श्रीलंकाई टीम विराट कोहली से इसलिए भी कांप रही है क्योंकि उनका रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ काफी शानदार रहा है ऐसे में इस दौरे पर भी कोहली को रोक पाना लंकाई टीम के लिए आसान नहीं होगा।
इस बार विराट कोहली को और भी कमज़ोर श्रीलंकाई टीम मिलने वाली है क्योंकि कई गेंदबाज़ चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि नए गेंदबाजों को खेलना कोहली के लिए कोई मुश्किल बात नहीं होगी। श्रीलंका की हालत का अंदाज़ा आप इसी आंकड़े से लगा सकते हैं कि उनके पूरे वनडे स्क्वॉड ने अपने वनडे करियर में जितने रन बनाए हैं, उतने रन तो कोहली अकेले ही अपने वनडे करियर में बना चुके हैं।
विराट ने अब तक वनडे में 292 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 58.68 की औसत के साथ 13848 रन बनाए हैं। जबकि श्रीलंका के पूरे 16 खिलाड़ियों के स्क्वॉड को मिलाकर विराट के बराबर 13848 रन होते हैं। वहीं, विराट कोहली अब तक अपने वनडे करियर में कुल 50 शतक लगा चुके हैं जोकि इस फॉर्मेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है जबकि श्रीलंका के 16 खिलाड़ियों के कुल मिलाकर वनडे में कुल 17 शतक ही हैं। ऐसे में श्रीलंका की टीम का विराट कोहली से डरना लाज़मी है।
Virat Kohli has scored more runs in ODIs than the entire Sri Lankan squad put together!#CricketTwitter #INDvSL #SLvIND #SriLanka #India #ViratKohli pic.twitter.com/BPPjTmr9qr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 2, 2024