कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
26 जनवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहानसबर्ग की खराब पिच पर भारत के कप्तान विराट कोहली बेहद ही शानदार कप्तानी पारी खेल रहे हैं। लाइव स्कोर विराट कोहली इस समय दूसरी पारी में 41 रन पर खेल रहे हैं। इसके साथ ही
26 जनवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहानसबर्ग की खराब पिच पर भारत के कप्तान विराट कोहली बेहद ही शानदार कप्तानी पारी खेल रहे हैं। लाइव स्कोर
विराट कोहली इस समय दूसरी पारी में 41 रन पर खेल रहे हैं। इसके साथ ही विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Trending
विराट कोहली ने टेस्ट में कप्तान के तौर पर अबतक 57 पारियों में 3455 रन बना लिए हैं। कोहली ने इस मामले में सभी भारतीय कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
विराट कोहली से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले भारतीय कप्तान धोनी ने जिन्होंने 96 पारियों में 3454 रन बनाए थे।
Most runs as India's Test captain:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 26, 2018
3455 V KOHLI (57* inngs)
3454 MS Dhoni (96)
3449 S Gavaskar (74)
2856 M Azharuddin (68)
2561 S Ganguly (75)#SAvIND