India vs England: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अक्सर युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए देखा जाता है। इस बीच विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। विराट कोहली टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बल्लेबाजी की टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि पृथ्वी शॉ अपने कप्तान की बातों को बड़े ध्यान से सुन रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर के सामने के बाद यूजर्स पृथ्वी शॉ को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने शॉ को ट्रोल करते हुए लिखा, 'विराट कोहली टिक-टॉक स्टार के साथ अपना वक्त बरबाद कर रहा है।'
Virat Kohli wasting his time with TikTok star. https://t.co/S2Rk3UcfgE
— El Camino (@Siddiiqui_says) September 6, 2021
वहीं अन्य यूजर भी कमेंट के माध्यम से पृथ्वी शॉ को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अगर ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में 99 रनों से पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की। रोहित शर्मा के 127 रनों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाए थे।
