चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ों ने उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित कर दिया।
देवदत्त पड्डिकल और विराट कोहली की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने आउट होने से पहले अर्द्धशतक लगाए। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से दर्शनीय स्ट्रोक देखने को मिले लेकिन उनका नो लुक सिक्स सबका दिल लूट गया।
विराट ने पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर ना सिर्फ नो लुक सिक्स लगाया बल्कि गेंद को स्टेडियम से बाहर भी पहुंचाया। 82 मीटर के इस छक्के ने बाकी टीमों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है क्योंकि इस अर्द्धशतक के साथ ही उन्होंने फॉर्म में भी वापसी कर ली है। विराट के इस नो लुक सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— Simran (@CowCorner9) September 24, 2021