विराट कोहली मेरे टेस्ट क्रिकेट के ‘फैब फोर’ में शामिल: मार्टिन क्रो
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट के 'फैब फोर'
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.) । न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट के 'फैब फोर' की सूची में शामिल किया है। सूची में विराट के अलावा जोए रूट (इंग्लैंड), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) और केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं ।
क्रो ने कहा कि ये चारों आज टेस्ट क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों की अगुवाई कर रहे हैं। न्यूजीलैंड से विलियमसन, भारत से कोहली, इंग्लैंड से रूट और ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ अपने देशों के भविष्य के कप्तान माने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट बल्लेबाज के रूप में टॉप पर पहुंचने से पहले 24 से 32 साल की उम्र के बीच युवा खिलाड़ियों को कड़े दौर से भी गुजरना पड़ेगा। क्रो ने कहा कि इन सभी को बुरी असफलता से गुजरना पड़ सकता है, लेकिन में उनमें सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए भूख होनी चाहिए ।
Trending
कोहली के करियर के बारे में उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज ने एकदिवसीय में बहुत अच्छी शुरुआत की और उन्हें तेंदुलकर का उत्तराधिकारी कहा जाने लगा। क्रो ने कहा कि और फिर पिछली दस पारियों में वह पूरी तरह विफल रहा। उसे अपने प्रदर्शन का आकलन करके नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है ।
उन्होंने अपनी ठोस तकनीक के दम पर ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में शतक जड़े। उनमें कोई खास कमजोरी नहीं है, इसके बावजूद इंग्लैंड में लेट स्विंग से उन्हें परेशानी हुई। कम शब्दों में कहूं तो गेंद के करीब पहुंचने के लिए उनका फुटवर्क और बेहतर होना चाहिए ।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द