अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लगातार फ्लॉप हुए हैं। आलम ये है कि अब आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल की ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के बल्लेबाज़ विराट कोहली से तक पीछे हो गए हैं।
जडेजा से बेहतर ऑलराउंडर विराट कोहली
जी हां, ऐसा ही हुआ है। आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली रविंद्र जडेजा से बेहतर ऑलराउंडर हैं। मौजूदा समय में विराट कोहली ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 85 पर मौजूद हैं। वहीं बात करें अगर रविंद्र जडेजा की तो वो टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 96 नंबर पर मौजूद है। ये भी जान लीजिए कि विराट ने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में आखिरी बार साल 2016 में गेंदबाज़ी की थी। तब विराट ने वेस्टइंडीज के आक्रमक बैटर जॉनसन चार्ल्स का विकेट चटकाया था।
Shocking #CricketTwitter #T20WorldCup #INDvENG #ViratKohli #RavindraJadeja pic.twitter.com/LA5YLUPY7R
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 27, 2024