भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया। उनकी पारी ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली के प्रदर्शन से ना सिर्फ उनके फैंस खुश हुए बल्कि उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी गदगद हो उठे और उनके बारे में बात करते हुए, राजकुमार शर्मा ने साफ कर दिया कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
स्टार बल्लेबाज की तारीफ करते हुए उनके कोच ने कहा, “वो शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और दिल्ली की जीत पक्की की। उन्होंने लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट खेला, लेकिन फिर भी असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। वो भारतीय टीम में सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”
कोहली के शतक ने न सिर्फ उनकी क्लास दिखाई, बल्कि बड़े अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले सही समय पर हौसला भी बढ़ाया। फैंस और एक्सपर्ट्स ने कहा कि इतने लंबे गैप के बाद घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी ने उनकी ढलने और बेहतरीन प्रदर्शन बनाए रखने की क्षमता को दिखाया। इस पारी से उम्मीद है कि कोहली का आत्मविश्वास आने वाले वर्ल्ड कप में और मजबूत होगा और पूर्व भारतीय कप्तान से राष्ट्रीय टीम के लिए मैच जिताने वाले प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीदें बहुत ज़्यादा हैं।
#WATCH | Rajkot, Gujarat | On Virat Kohli's return to the Vijay Hazare Trophy for Delhi and scoring a century against Andhra Pradesh, Virat Kohli's childhood coach Rajkumar Sharma says, "He is in brilliant form. He batted very well and ensured Delhi’s victory. He played domestic… pic.twitter.com/XXkY1nsaBr
— ANI (@ANI) December 24, 2025