Virat Kohli lauds Umran Malik after the sensational performance against RCB (Image Source: Google)
आईपीएल के 52 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ जहां आरसीबी की टीम को हैदराबाद के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में न सिर्फ हैदराबाद बल्कि आरसीबी के खिलाड़ियों ने भी हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि केकेआर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले उमरान के अंदर लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता है।
उमरान मलिक की तारीफ भारतीय टीम के कप्तान और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी की है। कोहली ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि वो इस तेज गेंदबाज पर ध्यान रखना चाहते हैं और सभी को उमरान पर पैनी नजर रखने को कहा है।